बदायूँ प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप लगवाने पर आकर्षक सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। परियोजना अधिकारी, उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (नेडा) ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा 13 फरवरी 2024 को इस योजना की शुरुआत की गई थी।
उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य देशभर में 1 करोड़ और उत्तर प्रदेश में 25 लाख सोलर रूफटॉप की स्थापना करना है। जनपद बदायूँ में अब तक 721 उपभोक्ताओं ने अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाकर इस योजना का लाभ प्राप्त किया है।
परियोजना अधिकारी के अनुसार, इस योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप लगाने पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अधिकतम ₹1,08,000 तक की सब्सिडी दी जाती है। सोलर पैनल लगवाने से बिजली बिल में भारी कमी आती है और कई उपभोक्ताओं का बिल शून्य तक हो जाता है।
उन्होंने बताया कि सब्सिडी का लाभ केवल यूपीनेडा विभाग में इम्पैनल्ड वेंडर्स से सोलर रूफटॉप लगवाने पर ही दिया जाएगा। जनपद में पंजीकृत प्रमुख वेंडर्स में — वेदांता इंटरप्राइजेज, बालाजी कंपनी एंड सप्लायर्स, सहयोग इंटरप्राइजेज, सूर्या बैटरी एंड टेक्नोलॉजी, न्यू भारत इलेक्ट्रिकल्स, सम्राट सोलर, एस.बी. इंटरप्राइजेज आदि शामिल हैं।
योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता pmsuryaghar.gov.in
वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु इच्छुक व्यक्ति परियोजना अधिकारी कार्यालय (विकास भवन, कमरा संख्या 301) या नजदीकी वेंडर एवं विद्युत विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
इसी के साथ, जो नागरिक इस योजना में कार्य करना चाहते हैं, वे upnedasolarrooftopportal.com
पर आवश्यक दस्तावेजों सहित अपना इम्पैनलमेंट भी करा सकते हैं।