कैंट क्षेत्र में बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। सीईओ तन्नू जैन के निर्देश पर कैंट बोर्ड की टीम ने मदारियों की पुलिया से लेकर धोपेश्वरनाथ मंदिर तक सड़क किनारे बने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया। कार्रवाई के दौरान झुग्गियां, टिनशेड की दुकानें और कई पक्के निर्माण ढहाए गए।
अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल बड़ी संख्या में मौजूद रहा। कार्रवाई सुबह से शुरू होकर दोपहर तक चली। अचानक हुई कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई लोगों ने प्रशासन की सख्ती देखते हुए खुद ही अपने अवैध निर्माण हटाने शुरू कर दिए।
कैंट बोर्ड ने आठ महीने पहले इस क्षेत्र में करीब 500 से अधिक अतिक्रमणों को चिन्हित किया था। उनमें से कई अतिक्रमण अब हटाए जा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई लंबे समय से लंबित थी, जिसे अब सख्ती से अमल में लाया गया है।
सीईओ तन्नू जैन ने कहा कि कैंट क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि यह अभियान एक दिन का नहीं, बल्कि लगातार चलाया जाएगा। अवैध कब्जों पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी। ताकि आमजन को सुगम यातायात और स्वच्छ वातावरण मिल सके।
अभियान के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर पुलिस और प्रशासनिक टीम ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि कैंट बोर्ड की यह सख्ती आगे भी बनी रहेगी ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो।