विकास श्रीवास्तव
बदायूँ जिले के थाना कादरचौक क्षेत्र में बीती रात पुलिस और लुटेरे के बीच हुई मुठभेड़ में एक वांछित अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक लूटा हुआ कुंडल और एक टॉर्च बरामद की है।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 26 अक्टूबर 2025 को थाना कादरचौक क्षेत्र में एक दंपति के साथ लूट की घटना हुई थी। इस संबंध में वादी अनिल कुमार पुत्र कल्लू राजपूत निवासी ग्राम सिवाया हामिदपुर की तहरीर पर थाना कादरचौक में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान सत्यपाल पुत्र नन्हू सिंह निवासी ग्राम अठर्रा कुनिया थाना अलापुर का नाम सामने आया, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी और क्षेत्राधिकारी उझानी देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में कादरचौक पुलिस टीम वांछित आरोपी की तलाश में जुटी थी। 28/29 अक्तूबर 2025 की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसैहत रोड स्थित ग्राम मामूरगंज के पास दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में सत्यपाल के दाहिने पैर में गोली लगने से उसे घायल कर दिया। मौके से बरामद अवैध हथियार और लूट का सामान जब्त कर लिया गया है। घायल को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल बदायूँ भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।