कासगंज के सहावर क्षेत्र के लल्लूपुरा गांव में 18 वर्षीय अभिलाष की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
जागरण टुडे, कासगंज।
कासगंज जनपद की कोतवाली सहावर क्षेत्र के लल्लूपुरा गांव में गुरुवार को एक 18 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव घर की पहली मंजिल पर पंखे से साड़ी के फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान अभिलाष (18) पुत्र दिवारी लाल निवासी लल्लूपुरा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अभिलाष अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता खेती-बाड़ी करते हैं, जबकि दो बड़ी बहनें—खुशबू और नीतू—की शादी हो चुकी है। परिवार में बेटे की मौत से गहरा शोक छा गया है। परिजनों ने बताया कि धनतेरस के दिन अभिलाष को उसकी मनपसंद स्प्लेंडर बाइक दिलाई गई थी। नई बाइक मिलने से वह बेहद खुश था, लेकिन उसके इस आत्मघाती कदम से पूरा परिवार सदमे में है।
ग्रामीणों और दोस्तों ने बताया कि अभिलाष स्वभाव से मिलनसार और शांत स्वभाव का था, हालांकि कभी-कभी गुस्सा भी कर जाता था। वह नगला वदिक गांव स्थित श्रीमती रूपवती इंटर कॉलेज में कक्षा 9 तक पढ़ा था, लेकिन पिछले वर्ष कक्षा 10 की परीक्षा नहीं दे सका था। दोस्त बताते हैं कि वह किसी मानसिक तनाव में नहीं था। उसकी आत्महत्या सभी के लिए रहस्य बनी हुई है।
वहीं, सहावर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।