मूसाझाग थाना क्षेत्र के गाँव मोहम्मदनगर सुलरा निवासी सेवानिवृत्त थल सेना नायक सुरेंद्र सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह, हाल निवासी लाल फाटक कंधरपुर (जिला बरेली), ने सीओ उझानी को दिए शिकायती पत्र में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि वे करीब 25 वर्षों से बरेली में रह रहे हैं और उनकी कृषि भूमि गाँव में है, जिसकी देखभाल बटाईदार अकबर अली करते हैं। उक्त भूमि पर अकबर अली ने बाजरे की फसल बोई थी, जो हाल ही में तैयार हुई थी।
आरोप है कि गाँव के दबंग विजय रत्न के इशारे पर कुछ लोगों ने जबरन खेत में घुसकर बाजरे की पूरी फसल काट ली और अपने कब्जे में ले ली। विवादित गाटा संख्या 902 पाँच लोगों के हिस्से में है, जिसका अभी तक बंटवारा नहीं हुआ है। सुरेंद्र सिंह का कहना है कि विजय रत्न जमीन को अवैध रूप से बेचकर कब्जा करना चाहता है, जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है और उनके पक्ष में स्टे ऑर्डर भी पारित है।
उन्होंने बताया कि शिकायत समाधान दिवस पर थाना मूसाझाग में प्रकरण दर्ज कराया गया था, जहाँ विजय रत्न ने हल्का लेखपाल प्रिंस कोली से गाली-गलौज और हाथापाई की थी। पुलिस ने बीचबचाव कर दोनों पक्षों पर शांति भंग की कार्रवाई की और लेखपाल की तहरीर पर विजय रत्न के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया।
सुरेंद्र सिंह का आरोप है कि दबंग विजय रत्न अब भी पुलिस पर दबाव बनाकर जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहा है और मामले को साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने सीओ उझानी से निष्पक्ष जांच व सख्त कार्रवाई की मांग की है।