जागरण टुडे, कासगंज।
जनपद के पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम बीनपुर में 19 अक्टूबर को अराजकतत्वों द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था। घटना के बाद दलित समाज में गहरा आक्रोश देखा गया। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए नई प्रतिमा स्थापित कर स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन अब यह मामला राजनीतिक रंग लेता दिखाई दे रहा है।
गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन अपने काफिले के साथ बीनपुर पहुंचे। उन्होंने गांव में दलित समाज के लोगों से मुलाकात की और घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान सुमन ने पीड़ित समुदाय को न्याय का भरोसा दिलाया और कहा कि सपा हमेशा कमजोर और शोषित वर्ग के साथ खड़ी है।
इसके बाद सुमन पटियाली कस्बे के एटा रोड स्थित सपा कार्यकर्ता लालू यादव के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की। प्रेस वार्ता में सांसद ने कहा कि “प्रदेश भर में लगातार डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमाएं तोड़ी जा रही हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई बेहद धीमी है। यदि सरकार सख्त कदम नहीं उठाती तो ऐसे घटनाक्रम बढ़ते रहेंगे।”
सुमन ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई समाज विशेष की भावनाओं को आहत न कर सके।
बसपा सुप्रीमो मायावती के भाजपा की प्रशंसा वाले बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में सुमन ने तंज कसते हुए कहा, “बसपा को खत्म करने के लिए किसी और की जरूरत नहीं, बहन जी खुद ही काफी हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में दलित समाज पर अत्याचारों की घटनाएं बढ़ रही हैं और सरकार इस पर संवेदनहीन बनी हुई है।
इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष विक्रम यादव, जिला सचिव विनय कुशवाहा, अब्दुल हफीज गांधी, हसमत अली, राजू बघेल, लालू यादव, प्रेम सिंह शाक्य, डॉ. रोहतास यादव, अजय गौतम, भूपेंद्र प्रजापति, सर्वेंद्र यादव, गुलजार, शाहिद, अरमान, सलीम शाह, रामनरेश यादव, शालू यादव, सुखबेंद्र सिंह, असलम अंसारी समेत अनेक सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।