जागरण टुडे, मथुरा। यमुना जी की स्वच्छता और संरक्षण के लिए मथुरा-वृंदावन में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, नगर निगम, विकास प्राधिकरण, सिंचाई विभाग और लिविंग पीस फाउंडेशन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
यह समझौता जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में ब्रज तीर्थ विकास परिषद सभागार में आयोजित बैठक के दौरान हुआ। बैठक में लिविंग पीस फाउंडेशन प्रोजेक्ट, गुरुग्राम द्वारा यमुना जल प्रदूषण नियंत्रण एवं जनजागरूकता से जुड़ी प्रस्तुति दी गई।
परियोजना के अंतर्गत मथुरा में विश्राम घाट और वृंदावन में देवराह बाबा घाट के निकट लिविंग वाटर साइकिल बिल्डिंग बनाई जाएगी। वहीं, गोकुल के पतित पावन कुंड और बलदेव के बंदी आनंदी कुंड को पुनर्जीवित किया जाएगा। परियोजना पूरी तरह सीएसआर फंड से संचालित होगी।
एमओयू के बाद संस्था द्वारा सर्वे और डीपीआर तैयार की जाएगी। 2026 में कार्य प्रारंभ करने की योजना है। बैठक में सीईओ सूरज पटेल, सीडीओ मनीष मीना, सचिव आशीष कुमार सिंह, एसीईओ मदन चंद्र दुबे, पर्यावरण विशेषज्ञ मुकेश शर्मा, गोकुल नगर पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।