जागरण टुडे, मथुरा। भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजकीय संग्रहालय, मथुरा में “स्वतंत्रता संग्राम के वीर सिपाही” विषय पर द्विदिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर संग्रहालय के अधिकारी-कर्मचारी, ग्रीन विलो पब्लिक स्कूल, मथुरा के शिक्षक, विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों, क्रांतिकारियों और समाज सुधारकों के जीवन, संघर्ष और बलिदान को रेखांकित करती कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गईं। इनमें महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे और सरदार पटेल सहित अनेक अनाम वीरों के जीवन प्रसंगों को कलात्मक शैली में प्रस्तुत किया गया है।
प्रदर्शनी का उद्देश्य युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम की गौरवशाली परंपरा से परिचित कराना और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल बनाना है। आगंतुकों ने चित्रों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से इतिहास के प्रति नई पीढ़ी की रुचि बढ़ती है और उन्हें देश के नायकों के त्याग व समर्पण की प्रेरणा मिलती है।
यह द्विदिवसीय प्रदर्शनी 31 अक्टूबर 2025 तक आम जन के लिए खुली रहेगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशांत श्रीवास्तव, मनीष कुमार, अनितेश वार्ष्णेय, रचना, ज्योति, विकास रॉय, संदीप, मोहिनी एवं संग्रहालय के अन्य कार्मिकों का विशेष योगदान रहा। संग्रहालय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन करें और स्वतंत्रता सेनानियों के अमर योगदान को नमन करें।