जागरण टुडे, बरेली। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को एडीएम (वित्त एवं राजस्व) संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत में एडीएम ने सभी अधिकारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने पिछले माह दिए गए निर्देशों की अनुपालन रिपोर्ट की समीक्षा की और विभागों की धीमी प्रगति पर कड़ा असंतोष जताया।
एडीएम संतोष कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में चल रहे सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, विशेष रूप से चीनी मिलों से जुड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य किया जाए ताकि रात के समय दृश्यता बनी रहे और हादसे कम हों।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि ‘विकसित संजय पोर्टल’ पर दर्ज सभी ब्लैक स्पॉट्स का संयुक्त सर्वेक्षण कर त्वरित सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। एडीएम ने कहा कि सड़क हादसों के कारणों का विश्लेषण कर ठोस समाधान लागू किए जाएं ताकि दुर्घटनाओं में स्थायी कमी लाई जा सके।
एडीएम ने पुलिस, परिवहन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों, ओवरलोड गाड़ियों की विशेष जांच अभियान चलाया जाए और हाई-रिस्क व हाई-डेंसिटी कॉरिडोर पर सख्त निगरानी रखी जाए।
इसके अलावा, क्रिटिकल जंक्शनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंफोर्समेंट सिस्टम जैसे ओवरस्पीड डिवाइस, कैमरे और साइनेज लगाने पर भी जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई में ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
बैठक में एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान, लोनिवि अधिशासी अभियंता भगत सिंह, परिवहन विभाग, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। एडीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि जनभागीदारी से ही संभव है। इसके लिए हर नागरिक को यातायात नियमों के पालन की जिम्मेदारी लेनी होगी।