जनपद बरेली के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट राकेश कश्यप ने अपने कैमरे में ऐसे ऐतिहासिक पलों को कैद किया, जिसे न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि देश और विदेशों में खूब सराहा गया। आई लव यू मोहम्मद के पोस्टर हटाने को लेकर बरेली शहर में 26 सितंबर को हुए बवाल के दौरान पुलिस और उपद्रवियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। दंगाइयों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
इस दौरान राकेश कश्यप द्वारा खींची गई तस्वीरों ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरीं। इन तस्वीर को न्यूयॉर्क टाइम्स मैगजीन, पीटीआई न्यूज एजेंसी, दैनिक आज अखबार और राष्ट्रीय सहारा सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्रों के प्रथम पेज पर प्रकाशित किया गया। यह उत्कृष्ट फोटो जर्नलिज़्म की एक मिसाल है।
प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट राकेश कश्यप को इस अद्वितीय कवरेज के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल समिति ने बुधवार 29 अक्टूबर को होटल गाला गैलेक्सी में एक समारोह आयोजित कर “सेवा सम्मान 2025” से सम्मानित किया। कार्यक्रम में व्यापारी नेता पवन अरोड़ा, नवीन अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, सचिन गुप्ता, मनीष अग्रवाल, नीलेश, दुर्गेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, दिनेश वर्मा, संजय गर्ग, राजीव, मनोज रस्तोगी, रितेश मोहन गुप्ता, सतीश मित्तल, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संचालन महामंत्री सुदेश अग्रवाल ने किया, जबकि जिला चेयरमैन भवानी दत्त जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
मीडिया प्रभारी पंकज रोहतगी और आयोजन समिति के सदस्यों ने समारोह को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। शहर के व्यापारियों ने कहा कि राकेश कश्यप ने अपने साहस, संवेदनशीलता और पत्रकारिता के जुनून से बरेली का गौरव बढ़ाया है। उनका यह कार्य पत्रकारिता जगत के लिए प्रेरणास्रोत है।