जागरण टुडे, कासगंज(गंजडुंडवारा)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गंजडुंडवारा पुलिस ने “रन फॉर यूनिटी” निकालकर एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद सीओ संदीप वर्मा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी कोतवाली परिसर से कस्बे के मुख्य मार्गों पर दौड़े। इस दौरान “राष्ट्र की एकता हमारी शक्ति है” और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से पूरा कस्बा गूंज उठा।
दौड़ के उपरांत पुलिसकर्मियों ने भारत में लागू हुए नए कानूनों की जानकारी साझा की और सामाजिक एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।
सीओ संदीप वर्मा ने कहा — “सरदार पटेल ने देश की एकता को जिस मजबूती से जोड़ा, वह हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।”
कार्यक्रम में कोतवाल भोजराज अवस्थी, उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, सिपाही व होमगार्ड के साथ नगर के सम्मानित नागरिक पूर्व सभासद व व्यापारी नेता राम कुमार गुप्ता, एक्टिविस्ट सुमित विजयवर्गीय, पत्रकार गौरव गुप्ता, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राम कुमार सिंह, सभासद सोमवीर सिंह, मोरध्वज कुमार और सत्य प्रकाश राठौर भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ हुआ, जिसमें सभी ने देश की एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखने का संकल्प लिया।