Saturday, January 31, 2026

Bareilly News : सरदार पटेल जयंती पर बरेली में राष्ट्रीय एकता परेड — पुलिस, एनसीसी और अमन कमेटी ने दिखाई एकजुटता की मिसाल

लेखक: Omkar Gangwar | Category: उत्तर प्रदेश | Published: October 31, 2025

Bareilly News : सरदार पटेल जयंती पर बरेली में राष्ट्रीय एकता परेड — पुलिस, एनसीसी और अमन कमेटी ने दिखाई एकजुटता की मिसाल

जागरण टुडे, बरेली।

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को बरेली में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े ही उत्साह, सम्मान और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस, एनसीसी कैडेट्स और अमन कमेटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से एकता परेडनिकाली। परेड का मुख्य उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और अखंडता का संदेश देना रहा।

थाना किला क्षेत्र से इंस्पेक्टर सुभाष कुमार के नेतृत्व में निकली परेड में पुलिस बल के जवानों के साथ-साथ एनसीसी के करीब 15 कैडेट्स भी शामिल हुए। पूरी टोली ने कदम से कदम मिलाकर अनुशासन और समर्पण की अद्भुत मिसाल पेश की। परेड के दौरान भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्और एक भारत, श्रेष्ठ भारतजैसे नारे गूंजते रहे, जिससे पूरा इलाका देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा।

इस मौके पर पुलिस लाइन से आई महिला फोर्स की अंडरटेकिंग टीम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए शानदार परेड प्रस्तुत की। महिला सिपाहियों ने अदम्य साहस, अनुशासन और शक्ति का प्रदर्शन किया, जो उपस्थित दर्शकों के लिए प्रेरणादायक रहा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से जवानों का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम में अमन कमेटी के अध्यक्ष डॉ. कदीर भी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस अदम्य साहस और दूरदर्शिता से देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोया, वही आज भारत की एकता की नींव है। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर समाज में सौहार्द, भाईचारा और एकजुटता बनाए रखनी चाहिए।उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा सामाजिक परिवेश में सरदार पटेल जैसे नेताओं की विचारधारा और अधिक प्रासंगिक हो गई है।

इंस्पेक्टर सुभाष कुमार ने कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों पर चलना हर भारतीय का कर्तव्य है। उन्होंने कहा, “पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी नहीं निभाती, बल्कि समाज में एकता और

सौहार्द का भी प्रतीक है। सरदार पटेल जैसे महापुरुषों ने जिस मजबूत राष्ट्र की नींव रखी, उसकी सुरक्षा और अखंडता बनाए रखना हम सबका दायित्व है।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे राष्ट्र की एकता, अमन और भाईचारे को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की ताकत उसकी एकजुटता में होती है और सरदार पटेल की सोच इसी भावना की प्रेरणा देती है।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गणमान्य नागरिक, व्यापारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने देश की एकता और अखंडता के प्रति अपने विचार रखे। कई वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णय क्षमता के कारण ही भारत आज एक विशाल और संगठित राष्ट्र के रूप में खड़ा है।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। शपथ में सभी ने वचन लिया कि वे देश की अखंडता, एकता और सौहार्द की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर बरेली शहर में पूरे दिन देशभक्ति का माहौल बना रहा। सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों में भी एकता दिवस के कार्यक्रम आयोजित हुए। हर ओर से यही संदेश गूंजता रहा

हम सब एक हैं, और मिलकर ही भारत महान है।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.