पुलिस ने देर रात साप्ताहिक बाजार में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर
आठ जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 52 ताश के पत्ते, 1680 रुपये नकद, और मोमबत्तियां
बरामद कर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के
तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
ऐसे कार्रवाई को दिया गया
अंजाम
सूत्रों के अनुसार, उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी पंकज कुमार पुलिस टीम के साथ रात में क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग पेड़ के नीचे मोमबत्ती की रोशनी में ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों ओर से घेराबंदी कर दबिश दी। छापे के दौरान आठ लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है सभी लोग बाजार में पेड़ के नीचे बैठकर जुआ खेल रहे थे जिनको पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पकड़े गए जुआरियों के नाम
पुलिस ने
साप्ताहिक बाजार से पप्पू सिंह पुत्र नत्थूलाल निवासी सिमरिया, नत्थूलाल पुत्र
रामलाल निवासी रमपुरा राजपाल पुत्र मोतीलाल निवासी रमपुरा, जुबेर पुत्र
माशिर निवासी दियौरिया अब्दुल्लागंज, राकेश पुत्र रामकिशन
निवासी सिमरिया, जयदीप पुत्र पूरनलाल
निवासी रमपुरा, फुलवेज पुत्र जुम्मा खां
निवासी दियौरिया अब्दुल्लागंज, जयपाल पुत्र
गंगासहाय निवासी धनतिया जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया
थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज
सिंह ने बताया कि बाजार में जुआ खेलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को रवाना किया
गया था। मौके से बरामद ताश और नकदी को सील कर लिया गया है। अवैध जुए पर सख्त
कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।