मीरगंज
में स्थित धामपुर बायो अर्गेनिक्स लिमिटेड (शुगर मिल) में आयकर विभाग की
छापेमारी तीसरे दिन यानी शुक्रवार को भी
जारी रही! विभागीय टीम लगातार फैक्ट्री परिसर में जांच पड़ताल कर रही है। इस दौरान
मिल अधिकारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और फैक्ट्री के भीतर किसी को भी
आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के
मुताबिक, मिल के एमडी गौतम गोयल के बंगले की चाबी न मिलने पर आयकर
अधिकारियों ने ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया। बंगले से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और
फाइलें बरामद की गई हैं, जिनकी विभागीय टीमें गहन जांच कर रही हैं। और
हर पहलू पर गंभीरता से जाँच गहनता से जारी
है !
बताया जा रहा है कि टीम
कंप्यूटर रिकॉर्ड, खातों और लेनदेन से जुड़ी फाइलों की भी बारीकी
से जांच कर रही है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि छापेमारी से संबंधित आधिकारिक
जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही साझा की जाएगी।
स्थानीय स्तर पर इस
कार्रवाई को लेकर कर्मचारियों और आसपास के लोगों में चर्चा बनी हुई है। माना जा
रहा है कि बरामद दस्तावेजों से बड़े वित्तीय लेनदेन और अनियमितताओं के खुलासे हो
सकते हैं।