जागरण टुडे, बरेली। उत्तर रेलवे ने कार्तिक मेला-2025 को ध्यान में रखते हुए मुरादाबाद रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर विशेष प्रबंध किए हैं। मंडल के प्रमुख स्टेशन गढ़मुक्तेश्वर कंकाठेर, रामगंगा बलावली हापुर और राजघाट पर 3 से 6 नवंबर तक विशेष यात्री व्यवस्था लागू रहेगी। रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य मेले के दौरान यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और तेज़ परिवहन उपलब्ध कराना है।
मुरादाबाद रेल मंडल कार्यालय के अनुसार, कार्तिक मेले के दिनों में भारी भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों के अस्थायी ठहराव इन स्टेशनों पर दिए गए हैं। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें 04301/04302 मुरादाबाद–गाजियाबाद मेलास्पेशल और 04303/04304 दिल्ली–हरिद्वार मेलास्पेशल* प्रमुख हैं, जो 4 और 5 नवंबर को विशेष रूप से संचालित होंगी। इन ट्रेनों में एलसीएफ कोच लगाए जाएंगे ताकि अधिक यात्रियों को समायोजित किया जा सके।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 64567 अब गढ़मुक्तेश्वर से चलेगी और 64568 4 नवंबर से नई समय सारिणी के अनुसार संचालित होगी। इसी तरह ट्रेन 54391/54392 (अलीगढ़–गजरौला–अलीगढ़) को कंकाठेर स्टेशन तक बढ़ाया गया है, जो 4 और 5 नवंबर को यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगी। प्रशासन ने मेले के दौरान सुरक्षा, साफ-सफाई और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर विशेष टीमें गठित की हैं। साथ ही यात्रियों से अपील की है कि वे मेले के दिनों में निर्धारित नियमों का पालन करें और अपने टिकट तथा कीमती सामान का ध्यान रखें।
मुरादाबाद मंडल कार्यालय के मुताबिक गढमुक्तेश्वर स्टेशन 4 से 6 नवंबर तक मेला अवधि में केवल विशेष ट्रेनों के लिए खुला रहेगा। दिल्ली या मुरादाबाद की दिशा से आने-जाने वाली ट्रेनों का ठहराव सामान्य यात्रियों के लिए यहां नहीं होगा। उत्तर रेलवे का यह कदम हर साल लगने वाले कार्तिक मेले में भीड़ नियंत्रण और यात्री सुविधा के लिहाज़ से एक प्रभावी प्रयास माना जा रहा है।