Friday, January 30, 2026

Badaun News:थाना इस्लामनगर पुलिस की बड़ी सफलता — साइबर ठगी के ₹1.33 लाख पीड़ितों को कराए गए वापस

लेखक: Vikas Srivastav | Category: उत्तर प्रदेश | Published: October 31, 2025

Badaun News:थाना इस्लामनगर पुलिस की बड़ी सफलता — साइबर ठगी के ₹1.33 लाख पीड़ितों को कराए गए वापस

जागरण टुडे ,बदायूं

विकास श्रीवास्तव 

बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के प्रयासों के अंतर्गत थाना इस्लामनगर पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस ने साइबर ठगी के मामलों में पीड़ितों की कुल ₹1,33,800/- की धनराशि बैंक खातों में होल्ड कराते हुए उन्हें सफलतापूर्वक वापस दिलाई।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिल्सी के मार्गदर्शन में थाना इस्लामनगर की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने तत्परता से कार्रवाई की। वर्ष 2025 में विभिन्न तिथियों पर हुई ठगी के मामलों में पीड़ितों ने राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) और टोल फ्री नंबर 1930 पर अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं।

साइबर हेल्पडेस्क टीम ने जनपद साइबर सेल की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंकों से धोखाधड़ी की धनराशि को फ्रीज (Hold) कराया और तत्पश्चात वह राशि पीड़ितों के खातों में वापस कराई। सभी शिकायतकर्ताओं को उनके पैसे वापस होने की सूचना दूरभाष या थाने पर बुलाकर दी गई।

राशि वापस पाने वाले प्रमुख पीड़ित

राकेश, ग्राम लभारी – ₹39,800

गुलाम मोहम्मद, ग्राम चन्दोई – ₹12,350

चांद खां, ग्राम लश्करपुर ओइया – ₹19,400

किशनपाल, ग्राम समदनगर – ₹7,700

प्रेमपाल, ग्राम विक्रमपुर चरसौरा – ₹10,500

गेदन सिंह, ग्राम पुरदलपुर – ₹5,100

चन्दवती, ग्राम मईकला – ₹2,500

मनतेश, ग्राम भूसाया – ₹7,350

डोरीलाल, ग्राम पुरदलपुर – ₹18,400

अहमद नूर, ग्राम भवानीपुर नगला – ₹3,000

ओमवती, ग्राम चन्दोई – ₹5,700

जैतून, कस्बा इस्लामनगर – ₹2,200

साइबर अपराध से बचाव के लिए पुलिस की अपील

थाना इस्लामनगर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि—

किसी अनजान लिंक, गेम ऐप या लोन एप पर विश्वास न करें।

किसी अजनबी को अपना बैंक अकाउंट या सिम कार्ड न दें।

Google पर कस्टमर केयर नंबर सर्च न करें, हमेशा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ही नंबर लें।

सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट या वीडियो कॉल स्वीकार न करें।

किसी भी प्रकार की ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in

 पर शिकायत दर्ज करें।

पुलिस ने आमजन से अपील की कि वे सतर्क रहें और जागरूक रहकर साइबर अपराधियों की चाल से स्वयं को सुरक्षित रखें।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.