Saturday, January 31, 2026

Mathura News: राष्ट्रीय एकता दिवस पर मथुरा में दिखा जोश और राष्ट्रभक्ति का माहौल

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: October 31, 2025

Mathura News: राष्ट्रीय एकता दिवस पर मथुरा में दिखा जोश और राष्ट्रभक्ति का माहौल
जागरण टुडे, मथुरा। लौह पुरुष और स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं और संगठनों ने एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम के संदेश देने वाले कार्यक्रम आयोजित किए।

16वीं वाहिनी सीआरपीएफ “Run for Unity” का आयोजन

सीआरपीएफ के 16 बटालियन द्वारा कमांडेंट नितिन कुमार के निर्देशन में “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर “Run for Unity” और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जय प्रकाश सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी ने किया। सभी अधिकारियों और जवानों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देश की सुरक्षा के प्रति समर्पण का संकल्प लिया। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी राजेश्वर सिंह यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय लक्ष्मी चौहान, सहायक कमांडेंट लोकेश चौधरी, सहित सभी अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे।

कांग्रेस कार्यालय में सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि

मथुरा शहर के सेठबाड़ा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला उपाध्यक्ष रूपा लवानिया की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरदार पटेल की 150वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 41वें शहादत दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत के भूगोल और अखंडता को गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि, प्रेम शंकर शर्मा, रमेश कश्यप, राखी चौहान, अनिल खरे सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


राजकीय संग्रहालय मथुरा में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
राजकीय संग्रहालय मथुरा में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में ‘सरदार पटेल विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। ग्रीन विलो पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्र प्रेम और एकता की भावना जागृत करना था। प्रतियोगिता में प्रांजल चाहर ने प्रथम, मनीष ने द्वितीय और सिद्धार्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों को ‘स्वतंत्रता संग्राम के वीर सिपाही’विषयक प्रदर्शनी भी दिखाई गई।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.