कासगंज दौरे के दूसरे दिन जिला अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखीं, चिकित्सकों की कमी दूर करने का दिया भरोसा
जागरण टुडे, कासगंज।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान दो दिवसीय दौरे पर कासगंज पहुंचीं। दौरे के दूसरे दिन शनिवार को उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखकर वह संतुष्ट दिखीं और कहा कि चिकित्सकों की कमी जल्द दूर की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फायर सिलेंडर की जांच की, मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और रोगियों को फल वितरण भी किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव अग्रवाल और सीएमएस डॉ. संजीव सक्सेना ने उनका बुके भेंटकर स्वागत किया।
दौरान मीडिया से बातचीत में बबिता चौहान ने अभिनेत्री ममता कुलकर्णी द्वारा दिए गए हालिया बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “मैं ऐसे बयानों को नोटिस नहीं करती, लेकिन ममता कुलकर्णी को अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए। मुझे लगता है कि ब्रिटिश को परमार की जरूरत नहीं होती। पूरी दुनिया जानती है कि जिनके बारे में उन्होंने बयान दिया, उनकी फितरत क्या है और उनकी अपनी फितरत क्या है।”