जागरण टुडे, कासगंज।
शहर के समीपवर्ती गांव बहेड़िया में शनिवार को धार्मिक उल्लास और भक्ति के बीच खाटू दरबार मंदिर में खाटू श्याम बाबा की मूर्ति स्थापना विधिविधान के साथ की गई। इस पावन अवसर पर पूरे गांव में उत्सव का माहौल रहा। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर परिसर में जुटने लगे और भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया।
मूर्ति स्थापना से पूर्व गाजे-बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा गांव की प्रमुख गलियों से होकर निकली, जहां ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जगह-जगह प्रसाद वितरण के साथ भक्तों ने “श्याम तेरी भक्ति ने बड़ा कमाल कर दिया” जैसे भजन गाते हुए बाबा श्याम के जयकारे लगाए।
इस मौके पर महिलाओं और पुरुषों ने भक्ति गीतों पर नाचते-थिरकते हुए अपनी श्रद्धा व्यक्त की। बच्चे भी पारंपरिक परिधान में सज-धजकर शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बने रहे। मंदिर परिसर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था, जिससे रात में पूरा क्षेत्र जगमगाता नजर आया।
गांव के श्रद्धालुओं ने बताया कि वर्षों से गांव में खाटू श्याम मंदिर की स्थापना की इच्छा थी, जो आज पूरी हुई है। मूर्ति स्थापना के अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे कार्यक्रम में गांव के युवाओं और महिलाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
पूरे दिन गांव का माहौल धार्मिक उत्साह और भक्ति से ओत-प्रोत रहा। लोगों ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया और हर वर्ष इस आयोजन को और भव्य रूप में करने का संकल्प लिया। मंदिर के दरबार के राहुल यादव ने बताया कि तीन नंबवर को गांव सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। सभी लोग आकर सहभागिता करे और प्रसाद गृहण करे।