बदायूं नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और आमजन को कानूनी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से ‘NCL जागरूकता अभियान 2.0’ के तहत थाना मूसाझाग में जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी अजय कुमार ने की। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप नए आपराधिक कानूनों (NCL) का उद्देश्य न्याय प्रणाली को अधिक पारदर्शी, त्वरित और जनसुलभ बनाना है। इसके अंतर्गत तीन नए कानून लागू किए गए हैं, जैसे भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)।
थाना प्रभारी ने कहा कि इन नए कानूनों से न केवल अपराधों की जांच और सुनवाई प्रक्रिया अधिक तेज़ होगी, बल्कि महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को भी और सशक्त बनाया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इन नए प्रावधानों को समझें, अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी रखें और समाज में कानून पालन की संस्कृति को बढ़ावा दें।
इस अवसर पर कथरा खगेई, मूसाझाग, सराय पिपरिया, मरुआ, मौसमपुर, गंगापुर, गुलड़िया, किसरुआ और मचलई सहित आसपास के कई गांवों के लोग थाना परिसर में एकत्र हुए। कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर सरल भाषा में बताया कि ये नए कानून न्याय प्रक्रिया को डिजिटल युग के अनुरूप और अधिक पारदर्शी बनाने में सहायक होंगे।
थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास ही सुरक्षित समाज की नींव है, और यह अभियान इसी दिशा में एक सार्थक कदम है।