जनपद बरेली के थाना आंवला पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश दानिश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिससे उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक दानिश आंवला कस्बे के मोहल्ला गौसिया चौक का रहने वाला है, जो गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित है।
आंवला पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट का वांछित अपराधी दानिश बिलायतगंज के पास स्थित बंद पड़े मकबरे में छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर बाइक सवार पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो गाड़ी की लाइट देखकर दानिश वहां से भागने लगा। पुलिस ने जब घेराबंदी की तो हिस्ट्रीशीटर दानिश ने फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली दानिश के दाहिने पैर में जा धंसी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ। आरोपी दानिश के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 02 अगस्त2025 को इंस्पेक्टर आंवला कुंवर बहादुर सिंह ने गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंग लीडर दानिश और उसके साथी रईस अहमद उर्फ घिर्री, लालू यादव, नेत्रपाल और मोबीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। तभी से पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी थी।
आंवला सीओ नितिन कुमार ने बताया कि दानिश के खिलाफ गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट समेत 10 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी आंवला थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।