उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले किया प्रदर्शन
जागरण टुडे, कासगंज।
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली लागू किए जाने के विरोध में शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ और अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त आह्वान पर जिलेभर के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी सुशांत सांवरे को सौंपा।
शिक्षकों ने ज्ञापन में कहा कि ऑनलाइन हाजिरी का निर्णय अव्यावहारिक और शिक्षण कार्य के प्रतिकूल है। उनका कहना है कि शिक्षकों को पहले से ही कई गैर-शैक्षिक कार्यों में लगाया जा रहा है, जिससे शिक्षण प्रभावित हो रहा है। अब ऑनलाइन हाजिरी जैसी व्यवस्था से समय और ऊर्जा दोनों का अपव्यय होगा।
जिलाध्यक्ष शुभनेश यादव ने कहा कि यह व्यवस्था शिक्षण कार्य के अनुकूल नहीं है। महामंत्री मुनेश राजपूत ने बताया कि पूर्व में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया था और उसके निर्णय तक ऑनलाइन हाजिरी पर रोक लगाने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा कि जब तक शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाता, तब तक संघ का विरोध आंदोलन जारी रहेगा। वहीं जिला उपाध्यक्ष अंकित पुंढीर ने कहा कि सरकार को शिक्षकों की वास्तविक समस्याओं का समाधान किए बिना कोई नया बोझ नहीं डालना चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव (पटियाली), ब्लॉक संयोजक रवि सक्सेना (सहावर), पवनेश कुमार, अंकित भारद्वाज, रतन प्रकाश, विनीता कुमारी, नवीन चौहान, अभिषेक गौतम, सुशील, अमित कुमार, अश्वनी लोधी, विनोद शर्मा, नरेंद्र और उमाशंकर दीक्षित समेत सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
शिक्षक प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र ही इस नीति पर पुनर्विचार नहीं किया, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन तेज किया जाएगा।