जागरण टुडे, बरेली। जनपद बरेली के थाना देवरनिया क्षेत्र के शाहबाद में शनिवार रात एक सनसनीखेज वारदात हो गई। बहन के अंतिम संस्कार में आए मामा की मामूली कहासुनी होने पर भांजे से हंसिया से हमलाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक शनिवार 01 नवंबर की रात करीब 8:30 बजे देवरनियां पुलिस को एक व्यक्ति की हंसिया से हमलाकर हत्या किए जाने की सूचना किली। सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर पहुंची। वहां पता चला कि
26 अक्टूबर को शाहबाद निवासी सोमपाल की मां एक हादसे में जल गई थीं, जिनकी इलाज के दौरान सातवें दिन अस्पताल में मौत हो गई। शनिवार शाम सोमपाल अपनी मां का शव लेकर घर लौटा। घर में अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान मृतका के दोनों भाई यानी सोमपाल के मामा भी बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे गए। इसी बीच सोमपाल और उसके छोटे मामा मोतीराम के बीच कहासुनी होने लगी।
बताते हैं कि कहासुनी के दौरान गुस्से में आए मामा ने सोमपाल के डंडा मार दिया। इस पर सोमपाल बौखला गया। उसने हंसिया उठाकर अपने मामा मोतीराम पर कई बार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गए। मातमी माहौल के बीच खूनखराबा होने से अफरा-तफरी मच गई। लोग अस्पताल ले जाते इससे पहले मोतीराम ने मौके पर दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने दोनों बहन-भाई के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
पुलिस ने मृतक के बड़े भाई कड़ेराम की तहरीर पर आरोपी भांजे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद सामने आया है।