जागरण टुडे, कासगंज।
जनपद कासगंज में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सचिन को रविवार को दूसरे दिन भी भावभीनी विदाई दी गई। जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों तक, सभी ने उनके योगदान को सराहा। विदाई समारोह में उन्हें स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह में जिलाधिकारी कासगंज प्रणय सिंह ने कहा कि “शासन के सभी निर्देशों का मुख्य विकास अधिकारी ने पूरी निष्ठा और दक्षता के साथ पालन कराया। जनपद जिस बुलंदी तक पहुंचा है, उसमें उनका अहम योगदान रहा है। उन्होंने स्नेह, समर्पण और जिम्मेदारी से टीम भावना के साथ कार्य किया।”
इस अवसर पर मथुरा से आई दूरदर्शन कलाकार वंदना श्री पार्टी द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। मंच पर उपस्थित अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप ने कहा, “मुख्य विकास अधिकारी के कार्य कासगंज के लिए प्रेरणादायक रहेंगे। उनके द्वारा कराए गए विकास कार्य जनपद के इतिहास में यादगार रहेंगे।”
वहीं मा. रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि “कासगंज के विकास क्षेत्र में कराए गए उनके उत्कृष्ट कार्य अनुकरणीय हैं।