जागरण टुडे, बरेली। रोहिलखंड कैनल क्लब की ओर से रविवार दो नवंबर को आईवीआरआई परिसर में आयोजित 43वां और 44वां अंतर्राष्ट्रीय डॉग शो आयोजित हुआ। गुजरात से आया डॉबरमैन प्रजाति का रेड 44वें अंतर्राष्ट्रीय डॉग शो में चैंपियन रहा। 43वें डॉग शो में प्रथम स्थान गुजरात के डॉबरमैन को मिला। रेड के हैंडलर मुंबई निवासी भावेश कुडलिया ने बताया कि रेड अपने बचपन से अब तक गोवा, मुंबई, बेंगलुरु समेत अन्य डॉग शो में 27 बार चैंपियन रह चुका है। हैंडलर के साथ केमिस्ट्री समेत अन्य मानकों के आधार पर देहरादून से आया लेब्राडोर प्रजाति का मिस्टर व्हाइट 43वें अंतर्राष्ट्रीय डॉग शो का विजेता घोषित किया गया। इसके हैंडलर महिपाल चौधरी ने बताया कि व्हाइट उनके परिवार का एक हिस्सा है, उसकी जीत पर हम सबको गर्व है।
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान परिसर में रोहिलखंड कैनल क्लब की ओर से रविवार को भव्य डॉग शो का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आईवीआरआई और रोहिलखंड कैनल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इसमें देशभर से लगभग 40 नस्लों के 140 प्रशिक्षित श्वानों ने भाग लिया। विभिन्न प्रजातियों के आकर्षक श्वानों ने अपनी उपस्थिति से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया।
43वें डॉग शो में गुजरात का डॉबरमैन प्रथम
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की संयुक्त निदेशक (प्रसार शिक्षा) डॉ. रूपसी तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि श्वानों के प्रजनन, संरक्षण एवं संवर्धन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने डॉग शो को पशुप्रेम और जिम्मेदार पालन-पोषण को प्रोत्साहित करने वाला आयोजन बताया। उपाध्यक्ष डॉ. अभिजीत पावड़े ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि 43वें डॉग शो में प्रथम स्थान गुजरात के डॉबरमैन को मिला। द्वितीय स्थान पर देहरादून का लैब्राडोर और तृतीय स्थान पर दिल्ली का पॉमेरेनियन रहा। इसके अलावा चौथे स्थान पर दिल्ली का माल्टीज, पांचवां स्थान दिल्ली के पिकनिज, छठा दिल्ली की यॉर्कशायर टेरियर, सातवां नोएडा के पामेरियन और आठवां कानपुर के रॉटवीलर का रहा।
44वें डॉग शो में देहरादून का लैब्राडोर अव्वल
44वें डॉग शो में लैब्राडोर (देहरादून) प्रथम, डॉबरमैन (गुजरात) द्वितीय और पॉमेरेनियन (दिल्ली) तृतीय स्थान पर रहे। विशेष पुरस्कारों में बेस्ट पपी लैब्राडोर (दिल्ली), रिवर्स बेस्ट पपी फॉक्स टेरियर (लखनऊ), बेस्ट ब्रीड इन इंडिया डॉबरमैन (देहरादून), रिवर्स बेस्ट ब्रीड इन इंडिया पॉमेरेनियन (दिल्ली), बेस्ट इंडीजीनियस ब्रीड केरावेन हाउंड (दिल्ली) को चुना गया। शो में बीगल, गोल्डन रिट्रीवर, पूडल, शित्जु, पग, डॉबरमैन, केन कोर्सो, बॉक्सर, ग्रेट डेन, रॉटवीलर, सेंट बर्नार्ड, यॉर्कशायर टेरियर, चाउ-चाउ सहित कई लोकप्रिय नस्लों के श्वानों ने हिस्सा लिया।
निर्णायक मंडल में ये रहे शामिल
निर्णायक मंडल में उटी (तमिलनाडु) के शरद शर्मा, गोवा के सीए. मार्टिन शामिल रहे। आयोजन संचालन में रिंगस्टीवर्ड अतीन्द्र घोष (कानपुर), शैलेंद्र (सहारनपुर), राजीव सचदेवा, अध्यक्ष दिलीप कुमार टंडन, मानद सचिव सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल गुरदीप सिंह, उपाध्यक्ष अमित यादव, शो सचिव डॉ. डीके सक्सेना, कोषाध्यक्ष पवन भसीन, सदस्य बलवीर कौर, ममता भसीन, अंकित टंडन का विशेष योगदान रहा।
बिना एनओसी आयोजित किया डॉग शो, निगम अधिकारियों ने दी चेतावनी
बरेली। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) परिसर में रविवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय डॉग शो के लिए एनओसी नहीं ली गई थी। इसकी शिकायत मिलने पर उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आयोजकों से आवश्यक दस्तावेज मांगे। उन्होंने बताया कि केनल क्लब ऑफ इंडिया (केसीआई) के नियमों के अनुसार, किसी भी डॉग शो के आयोजन से पहले नगर निगम की एनओसी लेना अनिवार्य है।
एनओसी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परिसर की स्वच्छता, पशुओं की सुरक्षा और संक्रामक रोगों की रोकथाम के मानक पूरे किए जाएं। इस दौरान पशुपालन विभाग से आई चार सदस्यीय पशु चिकित्सक टीम ने प्रतिभागी श्वानों के मालिकों से वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र मांगे। कई प्रतिभागी प्रमाणपत्र नहीं दिखा पाए, जिससे अधिकारियों ने नाराज़गी जताई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसे नियमों का उल्लंघन बताते हुए भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराने की चेतावनी दी। हालांकि, विवाद के बीच कार्यक्रम जारी रहा।
नगर निगम टीम ने आयोजकों को केवल चेतावनी देकर छोड़ा, साथ ही अगली बार सभी अनुमति पत्र समय से लेने के निर्देश दिए। रोहिलखंड कैनाइन क्लब के पदाधिकारियों ने सफाई देते हुए बताया कि उन्होंने जिला प्रशासन से अनुमति ली थी और यह आयोजन आईवीआरआई प्रशासन की अनुमति से हो रहा था। अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में ऐसे आयोजनों में सभी विभागों की एनओसी अनिवार्य रूप से प्राप्त की जाए, ताकि किसी प्रकार की कानूनी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या न उत्पन्न हो।