चौबारी मेले के मद्देनजर रोडवेज बसों का रूट डायवर्जन तीन दिनों के लिए लागू कर दिया गया है। यह डायवर्जन सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू होकर 5 नवंबर की रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा।
रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है। डायवर्जन के दौरान बदायूं की ओर जाने और वहां से आने वाली बसों के मार्ग प्रभावित रहेंगे।
लखनऊ व शाहजहांपुर की ओर से बदायूं जाने वाली बसें अब फतेहगंज पूर्वी, बड़ा बाईपास, विलयधाम, बिलवा और झुमका तिराहा होते हुए गुजरेंगी।वहीं पीलीभीत और नैनीताल से आने वाली बसें बड़ा बाईपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज और देवचरा चौराहा मार्ग से होकर बदायूं जाएंगी।
इसके अलावा दिल्ली, मुरादाबाद और रामपुर की ओर से आने वाली बसें भी झुमका तिराहा, बड़ा बाईपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज और देवचरा चौराहा मार्ग से होकर जाएंगी।साथ ही देवचरा, चौपुला और बुखारा मोड़ से मेले की दिशा में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।