साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर नई ठगी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया है। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर निवासी एक युवती ने आरोप लगाया है कि किसी ने उसके नाम और फोटो का इस्तेमाल करते हुए इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बना लिया है।
युवती के अनुसार, फर्जी अकाउंट से उसके रिश्तेदारों और परिचितों से पैसों की मांग की जा रही है। जब कोई पैसे देने से मना करता है, तो ठग गाली-गलौज कर उन्हें धमकाने लगता है।
युवती ने बताया कि फर्जी अकाउंट से जिन लोगों को धमकी दी गई है, वे अब उसके घर पहुंचकर शिकायत कर रहे हैं। इससे वह मानसिक रूप से परेशान है।युवती ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।