इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से आयोजित होने वाली आईएमए प्रीमियर लीग का सातवां सीजन इस बार और भी रोमांचक होने वाला है। डॉक्टरों के बीच क्रिकेट का यह महाकुंभ 6 दिसंबर से शुरू होकर 7 दिसंबर तक चलेगा। खिताब जीतने के लिए फैमिली, महिला और बच्चों की टीमें मैदान में उतरेंगी।
रविवार रात आईएमए भवन में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान महिला वर्ग में डॉ. ममता भट्ट सबसे अधिक बोली पर बिकने वाली यानी सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। वहीं बच्चों की श्रेणी में दिव्यम को सर्वाधिक बोली पर चुना गया।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में 16 फैमिली टीम, चार महिला टीम और दो बच्चों की टीमें भाग लेंगी। लगातार छह सफल और यादगार संस्करणों के बाद आईएमए प्रीमियर लीग अब अपने सातवें सीजन में प्रवेश कर रही है।
कार्यक्रम की सफलता में सचिव डॉ. अंशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. शालिनी माहेश्वरी, पीआरओ डॉ. कामेंद्र सिंह, खेल समिति अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल, प्रीमियर लीग अध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह, सचिव डॉ. अंकित गुप्ता, समन्वयक डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. अरशद अली, डॉ. रुचि श्रीवास्तव, डॉ. अर्चना अग्रवाल, डॉ. धर्मेंद्र नाथ, डॉ. रोहम, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. अतुल अग्रवाल, डॉ. विनोद राठौर, डॉ. अनीस बेग और डॉ. सुमित मेहरा का विशेष सहयोग रहा।