बरेली जनपद के शाही थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में रविवार देर रात्रि दौरान उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव खेत में मिला। मृतक की पहचान गांव सेबाज्वालापुर निवासी 24 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र चुन्नी लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। और मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के मुताबिक, वीरेंद्र 27 अगस्त की शाम को गांव सेबाज्वालापुर में ही चल रहे मेला को देखने हेतु गया था, लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे रहे, मगर उसका कहीं भी सुराग नहीं मिल सका। आठ दिनों बाद रविवार देर रात्रि ग्रामीणों ने शाही-शेरगढ़ रोड पर खजुरिया गांव के पास एक खेत में शव देखा और इस संदर्भ में पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलने के उपरांत शाही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव की पहचान कराई, जिसे चुन्नी लाल ने मृतक की पहचान अपने पुत्र 24 वर्षीय वीरेंद्र के रूप में कीं। शव की स्थिति देखकर यह आशंका जताई जा रही थी कि वीरेंद्र की हत्या उसी रात्रि में ही किन्हीं लोगों ने कर दी होगी। जिस दिन वह लापता हुआ था।
घटना के बाद से गांव में मातम और दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस के मुताबिक पोस्ट मार्टम रिर्पोट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
क्षेत्राधिकारी (पुलिस) मीरगंज अजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। और हत्यारों की तलाश में पुलिस टीमों को जुटा दिया गया है। जल्द ही घटना का खुलाशा कर दिया जायेगा।