जनपद बरेली के मीरगंज नगर में सोमवार शाम के समय एक बड़ा हादसा टल गया। तहसील रोड पर गुजर रहे एक ट्रक में अचानक बिजली के झूलते तार उलझ जाने से दो खंभे सड़क पर गिर गए। हादसे में एक बाइक खंभों के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि बाइक सवार समय रहते बाइक छोड़कर कूद गयाए जिससे उसकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 4.30 बजे तहसील रोड से एक ट्रक गुजर रहा था। इस दौरान ट्रक की ऊंचाई के चलते उसके ऊपर बिजली के तार उलझ गए, जिससे दो खंभे जोरदार आवाज के साथ सड़क पर गिर गये। कस्बा मीरगंज के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी सुरेंद्र की बाइक उसी समय वहां से गुजर रही थी, जो गिरते खंभों की चपेट में आ गई। हादसे के वक्त बिजली की आपूर्ति चालू थी, जिससे स्थिति और खतरनाक हो सकती थी।
राहगीरों ने बताया कि सुरेंद्र ने सूझबूझ दिखाते हुए बाइक से कूदकर अपनी जान बचाईए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से खंभों को हटाया गया। इस दौरान करीब आधा घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा। इस घटना से नगर के करीब 500 घरों की बिजली गुल हो गई !
अवर अभियंता करुणेश मिश्रा ने बताया कि ट्रक से तार उलझने के कारण दो खंभे टूटकर गिर गए। हादसे के दौरान नगर की बिजली आपूर्ति चालू थीए जिससे लगभग 500 घरों की बिजली प्रभावित हुई। विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है।