जागरण टुडे, बरेली। जनपद बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर आलमपुर जाफराबाद के पास तेज गति से दौड़ती कार खड़े ट्रक में जा घुसी। इस में राजश्री मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर की पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बिहार के शेखपुरा जिला निवासी डॉ राकेश कुमार यहां राजश्री मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं। रविवार रात अपनी पत्नी रश्मि (42) और पिता नवल किशोर के साथ अयोध्या से बरेली लौट रहे थे। रास्ते में थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के आलमपुर गांव के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि डॉ राकेश की पत्नी रश्मि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता नवल किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही बिथरी चैनपुर पुलिस मौके पर जा पहुंची और घायल नवल किशोर को एक निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर खड़ा ट्रक बिना किसी चेतावनी संकेत के था, जिससे यह दुर्घटना हुई। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
आंवला में हुए सड़क दुर्घटना में भांजे की मौत, मामा घायल
बरेली। थाना आंवला क्षेत्र के गांव बिलौरी के पास अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इसमें भांजे की मौत हो गई, जबकि मामा घायल हो गए। परिजनों ने बताया 30 वर्षीय हरवेंद्र जिला बदायूं क्षेत्र के थाना बिनावर के भूरीपुर कुसैना निवासी था। रूम सिंह बरेली के थाना आंवला क्षेत्र के गांव ताल गोटिया निवासी हैं। हरवेंद्र और उसके मामा रूम सिंह मोटरसाइकिल पर आंवला काम से गए थे। वहां से लौटते समय आंवला के गांव बिलौरी के पास उनकी बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे हरवेंद्र की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि उसके मामा रूम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रूम सिंह को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
दो बाइकों की भिड़ंत में होमगार्ड घायल
बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के श्यामतगंज पुल वाले चौराहा के पास दो बाइकों में टक्कर हो गई, जिसमें एक होमगार्ड घायल हो गए। घायल होमगार्ड वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि वह थाना भमोरा क्षेत्र के गांव रामपुर कांकर के रहने वाले हैं। थाना बारादरी में उनकी ड्यूटी चल रही है। सोमवार सुबह वह थाना बारादरी से डाक लेकर एसपी सिटी ऑफिस जा रहे थे रास्ता में श्यामतगंज पुल चौराहा के पास उनकी बाइक में सामने से आई दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। इससे होमगार्ड वीरेंद्र कुमार शर्मा के पैर में गंभीर चोट आई है। टक्कर मारने वाले युवक ने घायल होमगार्ड जिला अस्पताल पहुंचा दिया।