मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान (डुवासू) में 3 नवंबर 2025 को बड़े उत्साह के साथ वन हेल्थ डे मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अभिजित मित्र द्वारा छात्र-नेतृत्व वाली जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर की गई। इस अवसर पर मानव, पशु और पर्यावरणीय स्वास्थ्य के बीच आपसी संबंध पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्रों (कक्षा 9-11) के लिए आयोजित एक इंटरैक्टिव सत्र में वन हेल्थ अवधारणा पर मल्टीमीडिया प्रस्तुति दी गई। अधिष्ठाता, पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय ने छात्रों को भविष्य के “वन हेल्थ दूत” के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
विश्वविद्यालय ने “एक विश्व, एक स्वास्थ्य” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पॉडकास्ट और रेडियो प्रसारण भी जारी किया। यह आयोजन वैश्विक वन हेल्थ पहल के तहत जागरूकता, सहयोग और शिक्षा के प्रति डुवासू की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।