उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सूरज पटेल ने सोमवार को वृंदावन स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र (टीएफसी) और अन्नपूर्णा भवन का निरीक्षण किया। नवागत सीईओ ने दोनों स्थलों की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और वहाँ उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद कर उनके अनुभव भी जाने।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने टीएफसी की डॉर्मिट्री, हॉल, मीटिंग हॉल, किचन, शौचालय और स्टोर रूम का अवलोकन किया। सीईओ ने कहा कि यात्रियों को स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संचालन प्रभारी कुलदीप दीक्षित को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात श्री पटेल ने अन्नपूर्णा भवन का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने किचन, भोजन तैयारी मशीनों और सफाई व्यवस्था की स्थिति देखी। उन्होंने परिसर में लगे वृक्षों के चारों ओर सुरक्षा जाल पर वृक्ष का नाम, ऑक्सीजन उत्पादन और प्रेरक संदेश अंकित करने के निर्देश दिए।
सीईओ ने यह भी कहा कि बिना आधार कार्ड वाले श्रद्धालुओं को भी भोजन वितरण में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “ब्रज आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को स्वच्छता, सेवा और सम्मान का अनुभव मिलना चाहिए।”