जागरण टुडे, लखीमपुर खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी के मैलानी वन क्षेत्र की खरेहटा बीट में खेत पर चारा लेने गए किसान पर बाघ ने हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया। परिजन घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेगंज गये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
सोमवार सुबह खरेहटा निवासी राम नारायण सिंह (45) अपनी पत्नी के साथ गन्ने के खेत में चारा लेने गए थे। जब वह चारा काट रहा था तभी गन्ने से निकलकर बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह चिल्लाने लगा। उसकी पत्नी ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य लोग हल्ला मचाते हुए खेत की ओर दौड़े। शोर सुनकर बाघ उसे छोडकर गन्ने के खेत में चला गया। मगर तब तक रामनारायण सिंह घायल हो चुके थे।
मौके पर पहुंचे परिजन उसे बांकेगंज सीएचसी लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए तथा परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। घायल व्यक्ति को देखने वन क्षेत्राधिकारी साजिद हसन बांकेगंज अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक परिजन उसे जिला अस्पताल के लिए लेकर चले गए थे। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पर वह पहुंचे थे। घटना स्थल का भी मौका मुआयना किया है। घायल से प्रार्थना पत्र लेकर मुआवजा दिलाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा है।
बाघ पहुंचने पर गन्ना क्रय केंद्र पर मची खलबली, तौलबंद बंद
शारदानगर वन रेंज के देवकली बीट में सोमवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक बाघ अचानक गन्ने के खेत से निकलकर गुलरिया चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र अम्बुपुर पहुंच गया। बाघ को देख मिल कर्मचारी और किसान दहशत में आ गए और शोर मचाने लगे। अफरा-तफरी के बीच बाघ फिर से गन्ने के खेतों की ओर चला गया। बाघ की दहशत इतनी थी कि मिल कर्मचारियों ने तत्काल तौल बंद कर दी। कुछ देर बाद हरगांव चीनी मिल के क्रय केंद्र हरिहरपुर बी में भी किसानों ने खेतों के पास बाघ देखा। शोर मचाने पर बाघ वहां से भी खेतों में चला गया।
केंद्र पर तैनात चौकीदार दिनेश वर्मा ने बताया कि रविवार रात को भी बाघ की दहाड़ सुनाई दी थी, जिससे ग्रामीण पहले से ही भयभीत थे। डरे-सहमे किसानों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। डिप्टी रेंजर अमित प्रकाश मिश्रा और वनरक्षक विकास सिंह मौके पर पहुंचे और गन्ने के खेतों में कांबिंग कराई। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क करते हुए कहा कि खेतों में जाने से पहले शोर मचाएं और समूह में ही जाएं। ग्रामीण भूपेंद्र वर्मा, वमेन्द्र वर्मा, रीठू सिंह, सुधीर वर्मा, मलखान सिंह, सुरेश कुमार, हरिओम वर्मा और अनुपम वर्मा ने वन कर्मियों से मांग की है कि खेतों में इन दिनों कटाई-बुआई का कार्य चल रहा है, इसलिए बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाकर तत्काल कार्रवाई की जाए।
वन कर्मियों ने ग्रामीणों से की सतर्क रहने की अपील
मैलानी वन क्षेत्र की खरेहटा बीट में खेत पर चारा लेने गए किसान पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया, जिसको परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेगंज उपचार के लिए ले गये, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।