जागरण टुडे, बरेली। कैनविज कंपनी में निवेश करने के नाम पर जालसाजों ने बीमा कंपनी की महिला एजेंट से 1.35 करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़ित बीमा एजेंट ने कैनविज एसोसिएट्स के संचालक कन्हैया गुलाटी समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बारादरी थाना क्षेत्र के जाटवपुरा महावीर एन्क्लेव निवासी मीरा गुप्ता ने बताया कि वह बीमा कंपनी की एजेंट हैं। आरोप है कि माडल टॉउन निवासी कन्हैया गुलाटी, उसके साथी हरेंद्र पटेल और जगतपाल ने अपनी कंपनी कैनविज एसोसिएट्स में 1.35 करोड़ रुपये निवेश कराए थे। वादा था कि निवेश रकम पर पांच प्रतिशत प्रति माह ब्याज दिया जाएगा, लेकिन कंपनी ने ब्याज के साथ ही मूल धनराशि भी नहीं लौटाई।
आरोप है कि कंपनी के संचालकों ने धोखाधड़ी करके 1 करोड़ 35 लाख रुपये हड़प लिए। हड़पी गई रकम में परिचित निवेशकों के अलावा मीरा गुप्ता के 39 लाख रुपये भी हैं। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि मीरा गुप्ता की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी साक्ष्य सामने आएगा उसे आधार बना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।