जागरण टुडे, बरेली। जनपद बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने निर्दयता की सारी हदें पार करते हुए एक कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। घटना के विरोध में सामने आए पशु प्रेमी के साथ भी आरोपी ने अभद्रता की। पीड़ित पशु प्रेमी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
नार्थ सिटी निवासी पशु प्रेमी दंपती रविंद्र जुयाल और आभा जुयाल लंबे समय से आवारा और घायल कुत्तों की सेवा करते हैं। वे अपने घर पर ही बेसहारा जानवरों को आसरा देते हैं और उनके खाने-पीने व इलाज की व्यवस्था करते हैं। रविंद्र जुयाल ने बताया कि 30 अक्टूबर को पड़ोस की एक लड़की उनके घर पर एक घायल कुत्ता लेकर आई। उसने बताया कि नार्थ सिटी के ही रहने वाले बी.एस. नेगी नामक युवक ने उस कुत्ते को डंडों से बुरी तरह पीट दिया था।
घायल कुत्ते की गंभीर हालत देखकर रविंद्र जुयाल उसे तत्काल आईवीआरआई (भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान) ले गए, जहां इलाज के दौरान शनिवार को कुत्ते की मौत हो गई। जब रविंद्र जुयाल ने आरोपी से इस बारे में बात की तो उसने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया और धमकी दी।
इसके बाद रविंद्र जुयाल ने इज्जतनगर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना के बाद इलाके के पशु प्रेमियों में गहरा रोष है। उनका कहना है कि ऐसे निर्दयी लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी पशु पर अत्याचार करने की हिम्मत न करे।