जागरण टुडे, कासगंज।
थाना ढोलना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की शाम कासगंज–छर्रा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसा मोहम्मदपुर भट्ठे के पास हुआ, जब टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम लगभग 6:30 बजे टेंपो में सवार सावित्री देवी पत्नी पप्पू मौर्य (35) निवासी ग्राम इत्यूआ, रईस पुत्र मकबूल (50) व शहजाद पुत्र मेहबूब (35) निवासी कस्बा बिलराम तथा किशन स्वरूप पुत्र नाथूराम (63) निवासी ग्राम तैयबपुर कमलपुर थाना ढोलना किसी कार्य से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि टेंपो चालक ने लापरवाहीपूर्वक आगे चल रही एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। थाना ढोलना पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल कासगंज भेजा। जहाँ चिकित्सकों ने किशन स्वरूप को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
परिजनों के मुताबिक मृतक किसान किशन स्वरूप सोमवार को ढोलना क्षेत्र में आलू बेचने गए थे। शाम करीब पाँच बजे वे अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। परिवार में पत्नी आशा देवी, पुत्र चंद्रशेखर (28), चंद्रभान (25), पुत्री उजाला (17) सहित दो विवाहित बेटियाँ पिंकी और मोरवती हैं।