ककोड़ा मेला पूजा अर्चना के साथ मंगलवार को आरंभ हो गया। डीएम प्रणय सिंह, एसपी अंकिता शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप ने पूजा अर्चना कर हवन कुंड में आहूतियां देकर मेला सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना गंगा मैया से की। इस मौके पर आगामी धार्मिक पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
जिलाधिकारी ने मेला स्थल का दौरा कर विभिन्न विभागों द्वारा किए गए इंतजामों का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और भीड़ नियंत्रण पर केंद्रित है। मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी विभागीय स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें ग्रामीण उत्पाद, हस्तनिर्मित सामग्री, पोषण आहार और स्वच्छता से जुड़ी वस्तुएं उपलब्ध हैं। ये स्टॉल जहां महिला सशक्तिकरण का प्रतीक हैं, वहीं मेले में आने वाले आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बने हुए हैं।
जिलाधिकारी ने प्रणय सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा स्नान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त स्टीमरों एवं गोताखोरों की तैनाती की गई है। स्नान क्षेत्र की निरंतर निगरानी की जा रही है ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। इसके साथ ही माइकिंग व्यवस्था को मजबूत किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को लगातार सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए जा सकें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि छोटे बच्चों को पानी की ओर ले जाने से परहेज किया जाए, इसके लिए पुलिस बल और स्वयंसेवक मुस्तैदी से तैनात रहेंगे।
डीएम ने निर्देश दिया कि बेरीकेटिंग, चेतावनी बोर्ड और बल्ली के माध्यम से ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाए जहां पानी अधिक गहरा हो, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित क्षेत्र में ही स्नान कर सकें। इसके अलावा मेले में चेंजिंग रूम, साफ-सफाई, ट्रैफिक नियंत्रण, लाइटिंग, पेयजल और चिकित्सा सुविधा जैसी व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किया गया है।
जिलाधिकारी ने ट्रैफिक पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति न बनने पाए। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। साथ ही फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन दलों को भी सतर्क मोड पर रखा गया है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि भीड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा और ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। सभी विभागों को टीम भावना से कार्य करने और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा बनाए गए सुरक्षा नियमों का पालन करें, छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें और सहयोगी बनें ताकि यह धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण, सुरक्षित और भव्य रूप में संपन्न हो सके।