धामपुर बायो आगेर्निक्स लिमिटेड (शुगर मिल) मीरगंज में सीजन 2025-26 पेराई सत्र 5 नवंवर को पूजा-हवन के साथ आरंभ हो जायेगा। परम्परागत रीति रिबाजों के साथ यह कार्यक्रम नये पेराइ सत्र की मंगल शुरूआत का प्रतीक होगा।
धामपुर बायो आर्गेनिक्स लिमिटेड इकाई प्रमुख सरबजीत सैनी ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल उद्योग का नहीं, बल्कि क्षेत्र की प्रगति और किसानों की समृद्धि का भी आगाज है। उन्होंने गन्ना किसानों से अपील की है कि मिल को ताजा और स्वच्छ गन्ना की आपूर्ति करें। मिल प्रबंध तंत्र हमेशा से किसानों की भलाई हेतु कदम उठाता रहा है। मिल और किसान दोनों एक दूसरे के पूरक हैं।
कार्यक्रम के दौरान हवन पूजन के उपरांत पेराई सत्र की तैयारियांं एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया जायेगा। बताया कि तकनीकि उन्नयन के साथ इस सीजन में किसानों को अधिक सुगमता और बेहतर सेवा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। कर्मचारियों एवं किसानों के साझा प्रयासों से धामपुर बायो आर्गेनिक्स लिमिटेड मीरगंज लगातार गन्ना किसानों को मजबूत प्लेटफार्म और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराता रहा है। उनका कहना है कि यह सत्र विकास की नई दिशा एवं उत्पादन में बृद्धि का आधार बनेगा।
उन्होंने बताया कि 5 नवंबर की सुबह मिल के चेन परिसर में पूजा हवन का कार्यक्रम 8.30 बजे से शुरू होगा। और कांटा पूजन 11.20 बजे एवं डोंगा पूजन 11.40 बजे होगा। मिल का पेराई सत्र समय से शुरू किए जाने से किसानों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।