बदायूँ आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर जिले के प्रसिद्ध ककोड़ा गंगा मेला की तैयारियों का जायज़ा लेने आज दिनांक 04 नवम्बर 2025 को जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने गंगा तट पर पहुंचकर विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मेले की व्यवस्थाओं — जैसे साफ-सफाई, यातायात, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा एवं भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि गंगा स्नान के दौरान सुरक्षा, सुगम आवागमन एवं सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मेले में भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन एवं सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस कर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई जाए।
निरीक्षण के दौरान एडीएम (ई) अरुण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी ककोड़ा अशोक कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने कहा कि ककोड़ा मेला धार्मिक आस्था का प्रतीक है, अतः इसे शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।