बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव हल्दी खुर्द में अपने फूफा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा 12 वर्षीय बालक बाल कटवाने के बाद घर वापस नहीं लौटा और वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। किशोर के परिजनों ने मीरगंज पहुंचकर अनहोनी की आशंका जताते हुए रिर्पोट दर्ज कराई है।
जनपद रामपुर के शाहबाद तहसील क्षेत्र के गांव नंदगांव के रहने वाले शमशाद पुत्र जहूर के मुताबिक, उसका 12 वर्षीय पुत्र अमन अपने फूफा मोहम्मद ताहिर के घर गांव हल्दी खुर्द में रहकर पढ़ाई कर रहा था। जोकि विगत 3 नवंबर दिन मंगलबार को अपने बाल कटवाने हेतु गया था। लेकिन वह अभी तक घर वापस नहीं लौटा है। जिसे उसके फूफा आदि तमाम लोगों ने जगह जगह काफी तलाश किया लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका।
पीड़ित का यह भी कहना है कि उसे डर है कि उसके पुत्र अमन के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो जाये। अमन गोरा चिटटा है और और सफेद रंग का कुर्ता पाजामा पहने हुए है और सिर पर लाल कलर की टोपी लगाये हुए है। जिसकी लम्बाई करीव 4.5 फिट है।
मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह का कहना है कि पीड़ित पिता की तहरीर के तहत गुमशुदगी दर्ज कर ली गयी है और उसकी तलाश भी जारी कर दी गई है।