जागरण टुडे, कासगंज।
जनपद के गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मंगलवार को डिलीवरी ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं, नवजात की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के बरौना निवासी आमोद की पत्नी, 30 वर्षीय सुनीता (नाम परिवर्तित) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सोमवार देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए डिलीवरी ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। ऑपरेशन के बाद महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया, लेकिन इसी दौरान उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक और स्टाफ ने गंभीर लापरवाही की, जिसके कारण महिला की जान चली गई। उनका कहना है कि समय रहते सही इलाज नहीं मिला और ऑपरेशन के बाद भी मरीज की स्थिति पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया।
वहीं, गंजडुंडवारा सीएचसी के अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह ने बताया कि महिला का ऑपरेशन सामान्य रूप से किया गया था। ऑपरेशन के कुछ समय बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद तत्काल उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि मौत के सही कारणों की जांच के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।