ब्रज रज उत्सव के दसवें दिन पर्णिका श्रीवास्तव, मोहनी कृष्ण दासी और जेएसआर. मधुकर की साथियों के साथ प्रस्तुति बांधा समां
जागरण टुडे, मथुरा। ब्रज रज उत्सव के दसवें दिन श्रद्धा, कला और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंच पर पर्णिका श्रीवास्तव, मोहनी कृष्ण दासी और जेएसआर. मधुकर ने साथियों के साथ प्रस्तुति से समां बांध दिया।
मंगलवार को दोपहर के कार्यकर्मों की शुरुआत पर्णिका श्रीवास्तव और उनके साथी कलाकारों की श्रीकृष्ण लीला पर आधारित नृत्य नाटिका “कालिया मर्दन प्रसंग” का सजीव मंचन से हुई। ताल, लय और भावों के समरस मिश्रण ने दर्शकों को बालकृष्ण की दिव्य लीलाओं की झांकी दिखा दी। कालिय नाग पर नन्हें कन्हैया के नृत्य और विजय दृश्य पर दर्शक भावविभोर होकर जय-जय श्रीकृष्ण के उद्घोष करने लगे।
अगली प्रस्तुति में मोहनी कृष्ण दासी ने अपने मधुर स्वर में भजन प्रस्तुत कर वातावरण को और अधिक भक्तिमय बना दिया। उनके सुरों में प्रेम, श्रद्धा और कृष्ण के प्रति समर्पण झलक रहा था। वहीं जे.एस.आर. मधुकर ने अपने भजनों से श्रोताओं को रससिक्त कर दिया। उनकी प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे। उनका सुफियाना अंदाज लोगों को भा गया।
जय राधा माधव जय कुंजबिहारी, मनमोहना बड़े झुठे , श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हरे कृष्णा हरे कृष्ण कृष्ण कृष्णा जैसे भजन प्रस्तुत करते हुए लोगों को आनंदित कर दिया। कलाकारों को सांसद हेमा मालिनी ने सम्मानित किया।