जागरण टुडे, मथुरा। थाना मगोर्रा क्षेत्र के ग्राम सभा जंगली में दलित नाबालिग बालिका के साथ हुई अमानवीय घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा और परिवार को हर संभव सहायता व न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस शर्मनाक घटना ने समाज की संवेदनाओं को झकझोर दिया है और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाए।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों ने कहा कि कांग्रेस सदैव दलितों, महिलाओं और कमजोर वर्गों की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध रही है। इस मामले में भी पार्टी पूरी मजबूती से पीड़िता के साथ खड़ी है और न्याय की इस लड़ाई में एक कदम भी पीछे नहीं हटेगी।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार एक स्थानीय भाजपा विधायक द्वारा इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जो अत्यंत निंदनीय है। नेताओं ने कहा कि यदि शासन-प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस पार्टी जिला प्रशासन का घेराव कर आंदोलन करने को बाध्य होगी।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि, जिला महासचिव वैध मनोज गौड़, जिला उपाध्यक्ष अप्रतिम सक्सेना, जिला महासचिव हाशिम हुमेर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ. योगेश गोस्वामी, सोख नगर अध्यक्ष सुनील वर्मा, त्रिलोकी चंद हवलदार, डॉ. आकाश अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, रमेश कश्यप और जिलानी कादरी सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे। जिला कांग्रेस कमेटी ने साफ किया कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता, पार्टी संघर्ष जारी रखेगी।