जागरण टुडे, मथुरा। परिचालन विभाग आगरा द्वारा 04 नवंबर को मथुरा जंक्शन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय था “कोहरे के मौसम में संरक्षित रेल संचालन एवं मिशन शून्य दुर्घटना”। यह कार्यक्रम मण्डल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल के मार्ग दर्शन में तथा वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) कुलदीप मीना के निर्देशन में आयोजित हुआ। सेमिनार में सहायक परिचालन प्रबंधक (मूवमेंट) अनिल कुमार सिंह और सहायक परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) ऋषिकांत उपस्थित रहे।
सेमिनार में रेल कर्मचारियों को कोहरे के मौसम में सुरक्षित रेल संचालन से जुड़ी चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसमें दृश्यता की कमी, सिग्नल पहचानने में कठिनाई, ब्रेकिंग दूरी में वृद्धि जैसी समस्याओं पर चर्चा की गई और उनसे निपटने के उपाय बताए गए।
विशेषज्ञों ने सिग्नलिंग प्रणाली की भूमिका, लोको पायलटों की जिम्मेदारी, गार्डों के समन्वय, गति सीमा का पालन, फॉग सेफ्टी डिवाइस का उपयोग, ट्रैक निरीक्षण तथा संचार व्यवस्था की निरंतरता जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा किए और अधिकारियों से संबंधित प्रश्न पूछे जिनका समाधान मौके पर किया गया।
सेमिनार में कुल 87 कर्मचारी शामिल हुए, जिनमें परिचालन, सिग्नल, सुरक्षा, विद्युत, यांत्रिक, इंजीनियरिंग और वाणिज्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के संरक्षा सेमिनारों का उद्देश्य आगामी शीतकालीन मौसम में कोहरे की परिस्थितियों में सुरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करना और “मिशन शून्य दुर्घटना” के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में स्टेशन निदेशक श्री आनंद प्रकाश श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।