अपना दल (एस) को कभी वोटकटवा कहा जाता था। डॉ सोनेलाल पटेल की विचारधारा को मानने वाले कार्यकर्ताओं के संघर्ष, समर्पण और मेहनत की बदौलत आज हम उत्तर प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी हैं। आज हम सभी यह संकल्प लेकर जाएं कि अपने बल से अपना दल को नंबर एक पार्टी बनाना है। हर पिछड़े, शोषित और वंचित की उम्मीद का दीया जलाना है। यह बातें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं रासायन उर्वरक राज्यमंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को यहां अर्बन हॉट के हाल में आयोजित स्थापना दिवस के अवसर पर कहीं।
सत्ता नहीं, व्यवस्था परिवर्तन की जंग लड़ाई रहे हैं हम: अनुप्रिया पटेल
दरअसल, स्थापना दिवस कार्यक्रम में जुटी कार्यकर्ताओं भीड़ से अनुप्रिया पटेल बेहद गदगद थीं। उन्होंने कहा कि अपना दल (एस) के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल ने सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि हमेशा व्यवस्था परिवर्तन की बात कही। अपना दल (एस) आज भी सत्ता सुख भोगने वाली पार्टी न होकर व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है। समाज के गरीब, शोषित, पिछड़े और दलित वर्ग को आगे लाना ही हमारा मकसद है। उन्होंने कहा कि यहां जुटी भीड़ ने यह बता दिया कि अपना दल (एस) अब सिर्फ पूरब की पार्टी नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की ताकत है। पश्चिम में भी हम अपनी जमीन मजबूत कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि इतिहास के पन्ने पलटने और संकल्प दोहराने का दिन है। 30 वर्षों की संघर्ष पूर्ण यात्रा के बाद आज अपना दल (एस) उत्तर प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गया है।
पूरब ही नहीं, अब पश्चिमी यूपी में भी लहराएगा अपना दल एस का झंडा
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) अब छोटा पौधा नहीं रहा, बल्कि एक विशाल वट वृक्ष बन चुका है। जिन्हें हमारी पार्टी की तरक्की से बेचैनी हो रही है, वे संभल जाएं। वरना उन्हें हार्ट अटैक भी आ सकता है। उन्होंने कहा कि लोग देख रहे हैं कि अपना दल (एस) कैसे परचम लहरा रहा है। व्यवस्था में बदलाव लोकतंत्र के चारों स्तंभों विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका और मीडिया में दबे कुचले, पिछड़े और वंचितों की भागीदारी से होगा। यदि ऐसा नहीं होता तो सत्ता परिवर्तन का कोई मतलब नहीं होता। जब तक लोकतंत्र के सभी स्तंभों में दबे कुचले, पिछड़े और वंचितों की भागीदारी सुनिश्चित नहीं होती, तब तक अपना दल (एस) संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी को और अधिक मजबूत करने और आगामी चुनावों में जीत का मंत्र दिया।
मंत्री आशीष पटेल, विधायक दल के नेता रामनिवास वर्मा, विधायक बिंदकी जय कुमार सिंह जैकी, सरोज कुरील, रश्मि आर्य, सुरभि, स्वार विधायक शफीक अंसारी, सुनील पटेल, अविनाश चंद्र द्विवेदी, पूर्व संसद नागेंद्र पटेल, करुणा शंकर पटेल, रमेश चंद्र कुंडे, रेखा वर्मा, रामलखन पटेल, गोपेंद्र पटेल, डीएन सिंह समेत कई जिलों से विधायक, पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यकर्ताओं के बल पर आगे बढ़ रही पार्टी
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बड़ी पार्टियों की तरह अपना दल कारपोरेट फंडिंग पर निर्भर नहीं है, बल्कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी आगे बढ़ रही है। कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल के नेतृत्व में जब चार विधायक जीते थे, तब बड़ी पार्टियों ने उन्हें खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन पार्टी ने अपने सिद्धांतों पर कायम रहते हुए संघर्ष का रास्ता चुना। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल की आवाज के कारण ही सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए, जैसे कि ओबीसी को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने की मांग उठाई गई। इसके अलावा मेडिकल परीक्षा नीट में पिछड़ों को आरक्षण दिलाने की पहल की गई। आउटसोर्सिंग भर्तियों में आरक्षण और जातिगत जनगणना की मांग की गई। उन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का विवादास्पद मुद्दा भी जल्द ही सुलझ जाए और समाज के इस तबके की नीतियां और योजनाएं सही दिशा पा सकें।
पश्चिम यूपी में मजबूत पकड़ बना चुकी है पार्टी: आशीष पटेल
अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने कहा स्थापना दिवस पार्टी की ताकत दिखाने का अवसर होता है। बरेली के लोगों ने दिखा दिया कि पार्टी अब पश्चिमी यूपी में भी मजबूत पकड़ बना चुकी है। उन्होंने कहा, हम पहले डरते थे कि पश्चिम में कितने लोग आएंगे, लेकिन आज यह भीड़ बता रही है कि जितने लोग हाल के अंदर हैं, उससे तीन गुना कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल के बाहर संबोधन सुन रहे हैं। भीड़ से अंदाजा लगा है कि पूर्वी से पश्चिम तक अपना दल की लहर चल पड़ी है। कहा कि रामपुर में पार्टी ने अल्पसंख्यक समाज से विधायक जिताया। यह इस बात का संकेत है कि अपना दल अब सभी वर्गों की आवाज बन रहा है। मंत्री ने कहा कि पार्टी आने वाले महीनों में कई बड़े कार्यक्रम करने जा रही है। सभी जिलाध्यक्षों और प्रभारियों को जल्द लखनऊ बुलाया जाएगा। उन्होंने घोषणा की अगला स्थापना दिवस किसी हाल में नहीं, बल्कि खुले मैदान में होगा ताकि हर कार्यकर्ता तक हमारी बात पहुंचे।
बिहार में एनडीए गठबंधन पर विश्वास की मुहर लगाएगी जनता
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह पूरे विश्वास से कह सकती हैं कि बिहार चुनाव में जनता एनडीए गठबंधन पर विश्वास की मुहर लगाने जा रही है। जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार के कामों पर भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की और मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार की योजनाओं से बिहार की जनता के जीवन में बड़ा परिवर्तन आया है। लोगों का विश्वास और आम मतदाताओं का भरोसा एनडीए गठबंधन में है। अपना दल बिहार में भी एनडीए के साथ मिलकर काम कर रहा है और कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में हैं।