आईजीआरएस पोर्टल पर आई शिकायत की जांच में निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं मिला। इस लापरवाही पर नगर निगम की ओर से ठेकेदार की फर्म पर 50 हजार जुर्माना लगाया गया है, जबकि जेई को कारण बताओ नोटिस देते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के अनुसार आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत आई थी वार्ड-3 के राजीव एन्क्लेव सौ फुटा रोड पर सीसी रोड के निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की जा रही है और अवर अभियंता ने गलत रिपोर्ट लगाई है। चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी और सहायक अभियंता मुकेश शाक्य से जांच करने और रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
अवर अभियंता वीर पटेल ने जो जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की थी उसकी स्थलीय जांच की गई तो ये गलत पाई गई। नगर आयुक्त ने इस गंभीर लापरवाही पर ठेकेदार की मै. गर्व कॉन्ट्रेक्टर पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है। साथ ही अवर अभियंता वीर प्रताप पटेल को बिना स्थलीय जांच किए गलत निस्तारण करने और कार्य में सुधार न कराने के आरोप में प्रतिकूल प्रविष्टि और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।