राजनीतिक बयानों से दूर रहने वाली दरगाह आला हजरत से इस बार एसआईआर को लेकर दरगाह प्रमुख का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोग अन्य लोगों को इस मामले में जागरूक करें। वहीं, मस्जिद के आसपास कार्यालय बनाकर लोगों के फार्म भरने में मदद करें।
दरगाह आला हजरत प्रमुख मोहम्मद सुब्हान रजा खां (सुब्हानी मियां) ने मंगलवार को कहा कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की तरफ से देश के कई प्रदेशों में वोटर लिस्ट बनाने और उसके रिनुअल का काम 4 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा। इस सिलसिले में इलेक्शन कमीशन ने 2003 की वोटर लिस्ट को आधार बनाया है, जिसका मतलब यह है कि अगर 2003 की वोटर लिस्ट में घर व परिवार के किसी भी शख्स का नाम होगा तो उसी बुनियाद पर घर के ऐसे सभी लोगों का नाम नई वोटर लिस्ट में शामिल कर लिया जाएगा कि जिनकी उम्र 1 जनवरी 2026 तक 18 साल हो रही है।
उन्होंने सभी लोगों खासकर मस्जिद के इमाम, मस्जिद की कमेटियों और समाज के जिम्मेदार लोगों से अपील की है कि अपने-अपने मोहल्लों की वोटर लिस्ट 2003 डाउनलोड करके या अपने बूथ के बीएलओ से हासिल करके खुद भी अपने घर के फार्म भरें और अपने-अपने मोहल्लों के लोगों को भी जागरूक करके उनके फार्म भरवाएं। बेहतर यह है कि अपने-अपने मोहल्लों की मस्जिदों के करीब ही कोई ऑफिस या जगह बना लें।