थाना शीशगढ़ क्षेत्र के ग्राम बंजरिया से बुधवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहाँ ग्रामीणों ने एक अज्ञात नवजात शिशु का शव पड़ा देखा। यह खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूत्रों के अनुसार, मृत नवजात की उम्र लगभग एक से दो दिन की बताई जा रही है, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि जन्म के तुरंत बाद ही शिशु को फेंक दिया गया होगा।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी बंजरिया से पुलिस टीम मौके पर पहुँची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शिशु को यहाँ किसने और क्यों छोड़ा।
इस अमानवीय घटना से पूरे गाँव में दुख और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।