बहेड़ी शहर में लंबे समय से ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान लोगों को आखिरकार राहत मिली है। मंगलवार को प्रशासन ने शहर के मुख्य बाजारों में दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की बड़ी कार्रवाई की। सड़क पर फैले ठेले, तख्त और सामान के कारण लगातार ट्रैफिक बाधित हो रहा था, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
कार्रवाई के दौरान कोतवाल संजय तोमर, सीओ अरुण कुमार,चौकी इंचार्ज शिव कुमार और संदीप यादव समेत पुलिस टीम के अन्य सदस्य मौके पर मौजूद रहे। टीम ने दुकानदारों को साफ हिदायत दी कि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान सड़क किनारे रखे सामान को हटवाया गया और दुकानदारों से स्वच्छ और व्यवस्थित यातायात बनाए रखने की अपील की गई। इस सख्त कार्रवाई के बाद बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक सामान्य हो गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यदि यह व्यवस्था नियमित रूप से बनी रही तो बहेड़ी में ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।